Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

HWC में शाहरुख के आने का विरोध नहीं करेगी कलिंग सेना, रद्द की धमकी

पिछले कुछ दिनों से भुवनेश्वर का स्थानीय संगठन कलिंग सेना ओडिशा में शाहरुख खान के आने का विरोध कर रहा है. उन्हें किंग खान के मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने से आपत्ति है . लेकिन अब ये विवाद सुलझता नजर आ रहा है. कलिंग सेना के चीफ ने किंग खान के विरोध की धमकी रद्द कर दी है. बता दें, कलिंग सेना ने शाहरुख पर स्याही फेंकने की धमकी दी थी. ANI को दिए इंटरव्यू में कलिंग सेना के प्रमुख हेमंत रथ ने कहा, ''हमने कुछ समय के लिए हॉकी इंडिया प्रेजिडेंट, ओडिशा सरकार और पुलिस की अपील पर धमकी रद्द कर दी है. बाकी फैसले बाद में लिए जाएंगे. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हमने शाहरुख खान को माफ कर दिया है.'' हेमंत रथ ने कहा, ''हमने शाहरुख खान पर स्याही फेंकने की धमकी रद्द कर दी है . हमें हॉकी इंडिया के प्रेजिडेंट ने लेटर लिखकर फैसले पर सोचने को कहा. दूसरी बात ये है कि राज्य में हॉकी वर्ल्ड कप होना ओडिशा और भारत के लिए सम्मान की बात है.'' क्या है पूरा मामला ये पूरा विवाद 2001 में आई शाहरुख खान की फिल्म अशोका से जुड़ा है. शाहरुख पर आरोप है कि उनकी

देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा का विदेशी ब्राइडल शावर आख़िर है क्या

भारत में शादियों का ख़ास मौसम होता है और शुभ मुहूर्त के हिसाब से शादी की तारीख़ तय होती है. लेकिन, इन दिनों बॉलीवुड से ​जितनी शादियों की ख़बरें आ रही हैं, उससे यही लगता है कि वहां शादियों का मौसम है. जहां दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की तारीख़ का ऐलान किया तो वहीं, प्रिंयका चोपड़ा की दोस्तों ने उनके लिए ब्राइडल शावर आयोजित किया, जो मीडिया में खूब चर्चा में भी रहा . आप में से बहुत से लोग ब्राइडल शावर से परिचित होंगे. इसका आयोजन शादी से दो हफ़्ते पहले से लेकर दो महीने पहले तक किया जाता है. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि प्रिंयका की शादी को अब ज़्यादा दिन नहीं हैं. यह ज़रूर है कि प्रिंयका ने ब्राइडल शावर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि इसमें ब्राइडल शावर के नियम की अनदेखी की गई है. तो इस वजह से प्रियंका की शादी की सही तारीख़ के बारे में अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है. ब्राइडल शावर क्या है ब्राइडल शावर अमरीका और कनाडा में शादी से पहले आयोजित की जाने वाली एक परंपरा है, जिसे दुल्हन की सहेलियां आयोजित करती हैं. वो दुल्हन को तोहफे देती हैं, जिसमें उनकी दैनिक जीवन में